मुरादाबाद। ऑल इंडिया पुलिस गेम्स (टेबल टेनिस) में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 43वीं वाहिनी पीएसी (एटा) के आरक्षी अरशद खान को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का बड़ा सम्मान मिला है। उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि को देखते हुए डीआईजी रेंज मुरादाबाद मुनीराज जी ने उन्हें मुख्य आरक्षी (हेड कॉन्स्टेबल) पद पर पदोन्नत करते हुए रैंक प्रतीक लगाकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के दौरान डीआईजी मुनीराज जी ने कहा कि आरक्षी अरशद खान की उपलब्धि उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे अनुशासित और प्रतिभाशाली खिलाड़ी न केवल विभाग का मान बढ़ाते हैं, बल्कि पुलिस बल में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार भी करते हैं।
पदोन्नति प्राप्त करने के बाद अरशद खान ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और पुलिस विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह आगे भी पूरे समर्पण और मेहनत के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
