कुंदरकी थाना क्षेत्र में भीषण हादसा, टैंपो के उड़े परखच्चे
मुरादाबाद। मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कुंदरकी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सवारियों से भरे टैंपो को किसी तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टैंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच सवारों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने वाला वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
हादसा गुरुवार रात लगभग 12 बजे कुंदरकी के पास स्थित भीकनपुर की पुलिया पर हुआ।
मृतकों की पहचान इस प्रकार है:
ज़ैद (20 वर्ष) पुत्र लियाकत हुसैन, निवासी पैंठ बाजार, कुंदरकी
कृष्ण (18 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र, निवासी भीतर गांव, शाहबाद (रामपुर)
सुल्तान (25 वर्ष) पुत्र शमशाद, निवासी गुलाबबाड़ी, थाना कटघर, मुरादाबाद (टैंपो चालक)
हादसे में घायल हुए दो लोग:
अनीस (23 वर्ष) पुत्र लियाकत, निवासी पैंठ बाजार, कुंदरकी
राजकुमार (20 वर्ष) पुत्र रमेश, निवासी भीतर गांव, शाहबाद (रामपुर)
फलों की फड़ बंद करके लौट रहे थे जैद और अनीस
बताया गया कि जैद और उसका भाई अनीस मुरादाबाद के पीर का बाजार में फल बेचते थे। रोजाना की तरह वे देर रात फड़ बंद कर टैंपो से कुंदरकी स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया
सूचना मिलते ही कुंदरकी पुलिस मौके पर पहुंची और टैंपो में फंसे घायलों को निकालकर तुरंत सीएचसी कुंदरकी भेजा। तीनों शवों को निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अज्ञात वाहन बना हादसे का कारण
पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि टैंपो को किस वाहन ने टक्कर मारी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
