
देशभर के अलग-अलग इलाके मौसमी तबाही से जूझ रहे हैं. पहाड़ हों या मैदान, जगह-जगह सड़कें टूट गई हैं, पुल बह रहे हैं. पानी भरा हुआ है. पहाड़ भरभराकर गिर रहे हैं और सड़कों पर आ रहे पत्थर कहर बरपा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली बाढ़ की चपेट में आ गई है. कुल मिलाकर पहाड़ों पर बरस रही तबाही मैदानी इलाकों को चपेट में ले रही है.
दिल्ली-NCR में पिछले दो दिनों से मॉनसून की मार जारी है. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव है और लोगों को जाम का सामना करना पड़ा रहा है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली-NCR में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे हालात में नोएडा-गाजियाबाद में भी सभी स्कूलों को बंद रखने और ऑनलाइन क्लास देने का आदेश जारी किया गया है.
वहीं गुरुग्राम में अभी तक इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते यहां पर जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पांच सितंबर तक नोएडा-गाजियाबाद में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी.
दूसरी तरफ दिल्ली बाढ़ के मुहाने पर खड़ी है. यमुना नदी ने खतरे को निशान को पार कर दिया है. लगातार यमुना नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है, जिसको लेकर निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.
दिल्ली में भारी बारिश और यमुना का जलस्तर बढ़ने से खतरा बढ़ गया है. दिल्ली के यमुना पार इलाके के कुछ हिस्सों में पानी घरों में घुसने लगा है. हालात को देखते हुए दिल्ली के पुराने लोहे के पुल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. यमुना का जलस्तर 206.78 मीटर पर पहुंच चुका है जबकि सरकार का अनुमान था कि जलस्तर 206.50 मीटर तक पहुंचेगा लेकिन जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
पंजाब में भी बाढ़ से तबाही है. बाढ़ ने 1400 गांवों को चपेट में ले लिया है. जिससे अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में बाढ़ से 3,54,626 लोग प्रभावित हैं. पंजाब की नदियों सतलज, ब्यास, रावी, और घग्गर उफान पर हैं, ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे पंजाब में हाहाकार मचा हुआ है. हालात बहुत ज्यादा खराब है, आपदा प्रबंधन से जुड़े लोग युद्धस्तर पर लगे हुए हैं. प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के प्रयास जारी हैं.
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश होगी. बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. आज (3 सिंतबर) भी खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए कश्मीर संभाग के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. भारी बारिश के चलते दक्षिण कश्मीर में बाढ़ का अलर्ट है.