लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट पर जाएंगे और 10 बजे के आसपास काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे.

पीएम मोदी के जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक करीब 10.45 बजे नामांकन से पहले वह एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 11:40 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम मोदी झारखंड रवाना हो जाएंगे.

https://twitter.com/PTI_News/status/1790233918433554676

पीएम मोदी के नामांकन के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह,  राजनाथ सिंह, एकनाथ शिंदे, चंद्रबाबू नायडू, संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, असम के नेता प्रमोद बोरा, हरदीप सिंह पुरी व अन्य नेता नामांकन स्थल पहुंच गए हैं.

टीडीपी चीफ और आंध्र के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी के नामांकन के लिए वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, यह ऐतिहासिक अवसर है. वाराणसी पवित्र स्थान है. पीएम मोदी तीसरी बार देश के सीएम बनने जा रहे हैं. उन्होंने 10 साल में देश क लिए काफी कुछ किया है.

जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे पीएम मोदी के प्रस्तावक

पीएम मोदी के चारों प्रस्तावक जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गए हैं. पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा, संजय सोनकर पीएम मोदी के प्रस्तावक होंगे.