मुंबई में कल यानी 13 मई को आए आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश कारण मुंबई के घाटकोपर में एक बड़ा होर्डिंग गिर गया, जिसके नीचे दबकर 14 लोगों की मृत्यु हो गई और 70 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. मौसम विभाग की मानें तो आज फिर से कल जैसा थंडरस्टॉर्म आने की आशंका है. 

मौसम विभाग के डायरेक्टर सुनील कांबले ने बताया कि पहले से इसका अनुमान था कि कल 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और इसकी जानकारी उन्होंने प्रशासन को पहले ही दे दी थी, लेकिन कल जो हवाएं चली वह 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली थी.


वहीं मौसम विभाग ने 12 मई को राज्य सरकार के संबंधित विभागों को इस थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी की जानकारी दे दी थी ताकि वह अपनी तैयारी पहले से कर सके. वैसे भी बारिश शुरू होने से पहले इस तरह की एक्टिविटीज को देखा जाता है. 

मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आज भी इस तरह का थंडरस्टॉर्म आ सकता है. इसलिए ऐसे समय में लोगों को अपने घरों में या किसी मजबूत बिल्डिंग या स्ट्रक्चर में आश्रय लेना चाहिए. वहीं पेड़ होल्डिंग्स और कमजोर स्ट्रक्चर से लोगों को दूर रहना चाहिए. आईएमडी के मुताबिक, 1 जून को केरल में मानसून दाखिल होगा और महाराष्ट्र में 10 या 11 तारीख तक मानसून के दाखिल होने की संभावना है. 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घाटकोपर इलाके में आंधी-तूफान से हुई तबाही का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है. घटना में जो लोग घायल हुए हैं, उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवार को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. मैंने संबंधित अधिकारियों को मुंबई में ऐसे सभी होर्डिंग्स का ऑडिट करने का निर्देश दिया है.