दिल्ली के इनकम टैक्स के दफ्तर में मंगलवार (14 मई)  को आग लग गई. दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर फायर की मिली सूचना. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया.

दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को आईटीओ इलाके में इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग के अंदर आग लग गई. सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

जानकारी के मुताबिक आग पुराने पुलिस मुख्यालय के सामने स्थित इमारत में लगी है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग में आग लगने के संबंध में एक कॉल मिली. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां भेजी गई. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने कहा, हमने आगे की जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस को भी मामले की जानकारी दी है.

दमकल विभाग के कर्मचारियों की मदद से फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, आग कैसे लगी है इस बारे में स्पष्ट तौर से कोई जानकारी नहीं है.