बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आ रही है. विधानसभा चुनाव-2025 में बीजेपी-जेडीयू को बंपर वोट मिला है. गठबंधन की प्रचंड जीत हुई है. तेजस्वी का सपना टूट गया है. बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 122 है. राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को हुई थी, जिसमें 65 प्रतिशत मतदान हुआ था. दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को हुई थी, जिसमें करीब 69 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बिहार में एनडीए ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गठबंधन 208 सीटों पर आगे चल रहा है. इससे पहले 2010 में उसने 206 सीटों पर जीत हासिल की थी. उधर, कांग्रेस का ग्राफ गिरता जा रहा है. वो सिर्फ 1 सीट पर आगे चल रही है. आरजेडी का भी इस चुनाव में बुरा हाल रहा है. वो 23 सीटों पर आगे है.
मोकामा विधानसभा सीट से बड़ी खबर आ रही है, जहां जेडीयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्हें कुल 91,416 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी पीछे चल रही हैं. मतगणना के अंतिम रुझानों ने साफ कर दिया कि मोकामा में मुकाबला जेडीयू के पक्ष में गया है और अनंत कुमार सिंह ने स्पष्ट बढ़त के साथ अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है.
