
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुरादाबाद में 78.73 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया।उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण पर आधारित हैं जो बिना भेदभाव के हर व्यक्ति तक पहुंचती हैं।
मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के लोगों को रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और घोषणा की कि 8, 9, 10 अगस्त को प्रदेश की सभी बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा बंधन पर्व से ठीक पहले इस शिक्षा केंद्र को मुरादाबाद मंडल के बच्चों और श्रमिक परिवारों को समर्पित करते हुए इसे अटल जी की स्मृति को समर्पित आदर्श शिक्षा मंदिर बताया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष में शुरू किया गया है, जिससे नई पीढ़ी में उनके आदर्श और मूल्य स्थापित हो सकें। सीएम योगी ने बताया कि यह विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है बल्कि संस्कार, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का भी स्रोत बनेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीओसी फंड के सार्थक उपयोग की दिशा में दिए गए निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि अब यह धन श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा पर खर्च हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालय स्थापित हो चुके हैं, जहां 18,000 से अधिक श्रमिक और अनाथ बच्चों को पूरी तरह निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। उन्होंने इसे शिक्षा के प्रति सरकार की अटल प्रतिबद्धता बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सरकार ने नकल को समाप्त कर ईमानदार व्यवस्था लागू की है।उन्होंने बताया कि इन अटल आवासीय विद्यालयों में आधुनिक शिक्षण तकनीक, सीनियर-जूनियर हॉस्टल, संपूर्ण आवासीय सुविधा, स्पोर्ट्स, लैब, और कौशल विकास की व्यापक व्यवस्थाएं हैं। कक्षा 12 के बाद उच्च शिक्षा चाहे वो मेडिकल हो या आईआईटी, उसका पूरा खर्च भी सरकार उठाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश न सिर्फ विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, बल्कि अपनी समृद्ध विरासत पर भी गर्व कर रहा है। उत्तर प्रदेश आज विरासत, विकास, शिक्षा और ‘एक जनपद एक उत्पाद’ जैसे अभियानों से अपनी अलग पहचान बना रहा है। ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज’ के तहत स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश एक नई मिसाल बनकर उभरा है।उन्होंने कहा कि 1.54 लाख जर्जर विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत नया जीवन दिया गया और अब मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय की योजना के तहत 57 जनपदों में शिक्षा के मॉडल खड़े किए जा रहे हैं।
सीएम योगी ने क्लासरूम में जाकर बच्चों से बातचीत भी की। खासकर उन्होंने बालिकाओं से यहां दी जा रही सुविधाओं को लेकर बातचीत की। कुछ बच्चियों को उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिया। उन्होंने सभी बच्चों को अपने हाथों से चॉकलेट बांटी और फिर अंत में उन्होंने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।
अटल आवासीय विद्यालय मुरादाबाद उत्तर प्रदेश सरकार की दूरदर्शी और समर्पित योजना का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह शिक्षा, अनुशासन और समग्र विकास के लिए एक आदर्श वातावरण प्रदान करता है। यह विद्यालय कुल 13.5 एकड़ भूमि पर विकसित किया गया है, जिसकी कुल निर्माण लागत 78.73 करोड़ रुपए रही है। विद्यालय में 1000 छात्र छात्राओं की आवासीय क्षमता है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में 640 छात्र-छात्राएं सम्मिलित किए जाएंगे। आधुनिक शैक्षणिक अधोसंरचना से युक्त इस परिसर में 28 स्मार्ट क्लासरूम, 11 प्रयोगशालाएं (लैब्स) और समृद्ध लाइब्रेरी व 6 ट्यूटोरियल कक्ष शामिल हैं। छात्रावास सुविधाओं की बात करें तो सीनियर गर्ल्स और सीनियर बॉयज हॉस्टल में प्रत्येक में 300-300 बेड, जबकि जूनियर गर्ल्स और बॉयज के लिए 200-200 बेड की डॉर्मिटरी की व्यवस्था की गई है।
कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए टाइप-1 और टाइप-2 के दो रेजीडेंशियल ब्लॉक में प्रत्येक में 6-6 फ्लैट्स, तथा टाइप-3 (ए, बी, सी) श्रेणी के आवासों में कुल 30 फ्लैट्स का प्रावधान है। परिसर में ही प्रिंसिपल का आवास भी उपलब्ध कराया गया है। विद्यालय में 100 किलोवाट क्षमता का ऊर्जा संरक्षण सिस्टम (ESS) स्थापित किया गया है, जिससे ऊर्जा की सतत आपूर्ति सुनिश्चित होती है। इसके अतिरिक्त, छात्रों की सुविधाओं के मद्देनजर गर्ल्स और बॉयज के लिए अलग-अलग मेस की व्यवस्था भी की गई है, जिससे छात्राओं और छात्रों को सुरक्षित, स्वच्छ और संतुलित भोजन की सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन तथा समन्वय मंत्री श्री अनिल राजभर, सदस्य विधान परिषद भूपेन्द्र सिंह चैधरी, जिला अध्यक्ष भाजपा आकाश पाल, जिला प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रमुख सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन अमृत अभिजात सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- राजस्थान : हाईकोर्ट ने सड़कों से आवारा कुत्तों और अन्य जानवरों को हटाने का आदेश दिया
- जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर कमेटी का गठन
- ‘ये बेजुबान जीव कोई समस्या नहीं हैं’, आवारा कुत्तों को हटाने के फैसले पर बोले राहुल गांधी
- ‘अगर मुसलमान होते, तो गोलियां चल जाती’, फतेहपुर विवाद पर भड़के इमरान मसूद
- ‘यह डेटा चुनाव आयोग का है, मेरा नहीं..मैं साइन नहीं करूंगा’, बोले राहुल गांधी
- ‘SIR’ और ‘वोट चोरी’ पर संसद से चुनाव आयोग तक विपक्ष का मार्च