
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद शहर स्थित 24वीं वाहिनी पीएससी मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान 1,172 करोड़ की 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में रक्षाबंधन और काकोरी ट्रेन एक्शन की स्मृति को जोड़ते हुए कहा कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ-साथ काकोरी ट्रेन एक्शन का पावन दिवस भी है। उन्होंने रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, रोशन सिंह, राजेंद्र प्रसाद लाहिड़ी और चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद की हस्तकला को वैश्विक मंच पर ले जाने के लिए डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद अब अपनी उत्कृष्ट हस्तकला और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना के तहत ब्रॉस आइटम के लिए विख्यात है। योगी ने बताया कि मुरादाबाद आज 11 से 15 हजार करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मूर्त रूप देने का श्रेय मुरादाबाद के कारीगरों को दिया। उन्होंने अपील की कि त्योहारों पर ओडीओपी उत्पादों को उपहार में देकर स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा दें। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय सामान खरीदने से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और हस्तशिल्पियों को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि मुरादाबाद का हुनर डबल इंजन सरकार के मंच से विश्व स्तर पर पहुंच रहा है। यह आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है। 1,172 करोड़ की 87 परियोजनाओं में 640 करोड़ की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण और 532 करोड़ की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान दृष्टिबाधित छात्रा कुमारी ऊषा द्वारा ब्रेल लिपि में लिखी कविता मेरा राज्य, प्यारा राज्य को ग्रहण किया और उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद दिया। उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना के तहत स्वाति वर्मा को मेटल वर्क के लिए 50 लाख रुपये का डेमो चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सुश्री शुभ्रा को सैलून चेक के लिए 25 लाख, मनोज कुमार को ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर के लिए 5 लाख, योगेंद्र कुमार को गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए 5 लाख, हिमांशु घोष को एक्वेरियम बनाने के लिए 5 लाख, अंकित कुमार सिंह को टेंट हाउस सर्विस के लिए 5 लाख, लक्ष्य सैनी को क्लोथ मैन्युफैक्चरिंग के लिए 5 लाख, कुमारी सोनम को साइबर कैफे के लिए 5 लाख और गीता रानी को बुटीक खोलने के लिए 4.5 लाख रुपये का डेमो चेक दिया। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत शन्नू बेग को और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ममता को आवास की चाबी सौंपी गई। इसके अलावा, निःशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट योजना के तहत अंकित और श्रद्धा को टैबलेट प्रदान किए गए। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह दीदी के लिए 7.89 करोड़ का डेमो चेक प्रदान किया। वहीं रविता को लखपति दीदी के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने शहर में नगर निगम मुरादाबाद द्वारा तैयार कराई गई संविधान साहित्य वाटिका का भ्रमण किया।संविधान साहित्य वाटिका में विभिन्न आकर्षक एवं प्रेरणादाई कार्यों के बारे में महापौर विनोद अग्रवाल और नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा संविधान साहित्य वाटिका में कराए गए कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन तथा समन्वय मंत्री अनिल राजभर, नगर विधायक रितेश गुप्ता, विधायक कुन्दरकी रामवीर सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, सदस्य विधान परिषद प्रदेश भूपेन्द्र सिंह चैधरी, डा0 जयपाल सिंह व्यस्त, डा0 हरिसिंह ढिल्लो, गोपाल अंजान, सतपाल सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरिश भंडूला, मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहें।






























- राजस्थान : हाईकोर्ट ने सड़कों से आवारा कुत्तों और अन्य जानवरों को हटाने का आदेश दिया
- जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर कमेटी का गठन
- ‘ये बेजुबान जीव कोई समस्या नहीं हैं’, आवारा कुत्तों को हटाने के फैसले पर बोले राहुल गांधी
- ‘अगर मुसलमान होते, तो गोलियां चल जाती’, फतेहपुर विवाद पर भड़के इमरान मसूद
- ‘यह डेटा चुनाव आयोग का है, मेरा नहीं..मैं साइन नहीं करूंगा’, बोले राहुल गांधी
- ‘SIR’ और ‘वोट चोरी’ पर संसद से चुनाव आयोग तक विपक्ष का मार्च